*पूरे प्रदेश में युवा कैट का विस्तार होगा*
रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं सदस्य – राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) श्री अमर पारवानी जी, प्रदेश एक्सक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने बताया कि आज 05 जुलाई 2025, शनिवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश युवा कैट का गठन किया गया।
कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं सदस्य – राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) श्री अमर पारवानी जी को नई प्रदेश युवा कैट गठन हेतु अधिकृत किया गया था। श्री पारवानी के मार्गदर्शन में बैठक प्रारंभ हुई, जिसमें कैट के प्रदेश अध्यक्ष परमानन्द जैन ने कान्ति पटेल के नाम का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष युवा कैट पद के लिए प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों ने इस प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन करते हुए कान्ति पटेल को युवा कैट का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया।
यह निर्वाचन कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद (चांदनी चौक, नई दिल्ली) श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी की अनुशंसा पर संपन्न हुआ।
बैठक के प्रारंभ में श्री परमानन्द जैन ने सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए स्वागत किया और नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश युवा कैट कार्यकारिणी इस प्रकार हैः-
प्रदेश अध्यक्ष युवा कैट :- श्री कान्ति पटेल,
प्रदेश महामंत्री युवा कैट :- श्री रतनदीप सिंह,
प्रदेश कोषाध्यक्ष युवा कैट :- श्री भरत भूषण गुप्ता,
बैठक में कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे : अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, कैलाश खेमानी, कान्ति पटेल, रतनदीप सिंह, भरत भूषण गुप्ता, जय नानवानी, नागेन्द्र तिवारी, अमर धिंगानी, विजय पटेल, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, मनीष सोनी, योगेश भानूशाली।