0ओम चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की ब्लॉक इकाई की एक बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस में संपन्न की गई। मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि संघ के महासचिव द्रोणाचार्य दुबे उपस्थित थे। अध्यक्षता मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुधु लाल वर्मा ने की। इस अवसर पर संघ के सदस्य जिला उपाध्यक्ष रामचरित द्विवेदी, विनय पांडे ,रफीक मेमन ,विनीत जायसवाल, प्रशांत तिवारी, राजेश सिन्हा कासिम भाई ,कृष्ण वस्त्रकर, रविंद्र सोनी ,सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती के पूजन अर्चन के उपरांत विधवत प्रारंभ की गई। संघ के मनेंद्रगढ़ ब्लॉक इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष शुद्ध लाल वर्मा ने कृष्णा वस्त्रकार को संघ के ब्लॉक सचिव का दायित्व सौंपा। वही प्रशांत तिवारी को ब्लॉक उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में संघ के सभी सदस्यों को एकजुट होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने को कहा । साथ ही सभी पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में शहर एवं एवं आसपास की घटनाओं की गतिविधियों की स्पष्ट झलक दिखानी होगी तभी आपकी पत्रकारिता सार्थक होगी। सभी पत्रकार साथी अपने मन से यह ख्याल निकाल दे की वह बड़ा पत्रकार है और मैं छोटा पत्रकार हुआ है जो समाज की सत्यता की आवाजों को लोगों तक प्रखरता से पहुंचा सके वही बड़ा पत्रकार होता है । साथ ही पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा की पत्रकारिता निष्पक्ष और निर्भीक होकर करें । बैठक में प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए विस्तृत चर्चा की गई ,जिसमें कलेक्टर एमसीबी से मिलकर अपनी पूर्व मांगों को उनके सामने रखने की बात कही गई। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। संघ में नए पत्रकारों की फॉर्म भरकर सदस्यता ग्रहण करने की बात कही गई। इस अवसर पर नए पत्रकार ध्रुव द्विवेदी ने श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता ग्रहण कर संगठन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। संगठन में पत्रकारों को संघ की प्रेस पहचान पत्र वितरित किए गए।