अमिताभ जैन को मिला तीन महीने का सेवा विस्तार, मुख्य सचिव बने रहेंगे 

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा में आज एक अनपेक्षित मोड़ आया, जब मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भारत सरकार द्वारा तीन महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया। यह फैसला उस वक्त आया, जब राज्यपाल रामेन डेका द्वारा उन्हें शाल और श्रीफल देकर विदाई दी जा चुकी थी और राज्य सरकार उन्हें सम्मानपूर्वक रिटायर मान चुकी थी। अब अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे चीफ सेक्रेटरी बन गए हैं, जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद पद पर सेवा विस्तार मिला है।