0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
0 मनेंद्रगढ़ से शुद्धूलाल वर्मा चिरमिरी खड़गवां से मनोज श्रीवास्तव तथा जनकपुर के देवेंद्र पांडे होगे ब्लॉक अध्यक्ष, जिला महासचिव द्रोणाचार्य दुबे ने जारी की सूची
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के मुखिया प्रदेशाध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी जी के निर्देश पर एमसीबी जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर आवेदन मंगाए गए थे जिस पर काफी चर्चा और विचार विमर्श के बाद जिले के तीन ब्लॉक में अध्यक्षों को मनोनीत करने के लिए कई नामों में तीन नामों पर सहमति बनी है। इस चयन प्रक्रिया में प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी के निर्देश, प्रदेश महासचिव श्री विश्व दीपक राई और जिलाध्यक्ष श्री मृत्युंजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा प्रदेश सचिव श्री राम बरनवाल के अनुशंसा पर जिला महासचिव श्री द्रोणाचार्य दुबे ने मनेंद्रगढ़ से श्री शुद्धूलाल वर्मा, चिरमिरी – खड़गवां से श्री मनोज श्रीवास्तव और जनकपुर से श्री देवेंद्र पांडे को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किए जाने की अधिकृत घोषणा की है। उक्त मनोनयन पर प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेशाध्यक्ष समेत जिला इकाई ने नव नियुक्त तीनों ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई देते हुए संगठन को उच्चतम शिखर पर ले जाने उम्मीद तीनों ब्लॉक अध्यक्षों से जताई है। नव नियुक्त तीनों ब्लॉक अध्यक्षों के मनोनयन पश्चात संगठन को मजबूत करने सहित पत्रकार हित में संगठनात्मक ढांचा को नवीन रूप देने का विश्वास नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने दिलाया है, उम्मीद की जा रही है कि जिले को तीन नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मिलने से जिले के तीनों दिशाओं में संगठन अपना परचम लहराने में कामयाब होगा । इसके साथ ही तीनों ब्लॉक अध्यक्षों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने कार्यकारणी एक हफ्ते के अंदर बना कर संघ के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी को अवगत कराये।