11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ थीम पर योग दिवस का आयोजन

*प्रतिदिन योग करने से मानसिक एकाग्रता, आत्मविश्वास एवं शारिरीक स्वास्थ्य प्राप्त होता है : राज्यपाल*

रायपुर। 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ थीम पर आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायकगण श्री पुरन्दर मिश्रा, श्री सुनील सोनी, श्री अनुज शर्मा एवं श्री नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने योगाभ्यास कर कार्यक्रम को सुशोभित किया। इस कार्यक्रम में श्री अमिताभ जैन, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ एवं श्री अरूणदेव गौतम, महानिदेशक (पुलिस), श्री महादेव कावरे, रायपुर संभागायुक्त एवं श्री सी.आर. प्रसन्ना, सचिव राज्यपाल भी कार्यक्रम में गरिमायम रूप से उपस्थित रहे।
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति है, यह मन और आत्मा को तृप्त करता है। आज करीब 180 देशों के लोग योग कर रहे हैं यह हमारे देश की प्राचीन संस्कृति के लिए गर्व की बात है। ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ इस वर्ष योग दिवस की थीम है, इसका मुख्य उद्देश्य योग के माध्यम से पूरी दुनिया को स्वस्थ बनाना है। उन्हांने कहा कि यह साबित हो चुका हैं कि प्रतिदिन नियमित रूप से 20 से 30 मिनट योग अभ्यास करने से मानसिक एकाग्रता, आत्मविश्वास एवं शारिरीक स्वास्थ्य प्राप्त होता है। राज्यपाल श्री डेका ने एन.सी.सी., एन.एस.एस., खेल एवं अन्य गतिविधियों से जुडे़ युवाओं से आव्हान किया कि वे योग को अपनी नीयमित दिन-चर्या में शामिल करें जिससे उनकी उर्जा सही दिशा में लगे और वे एक जिम्मेदार नागरिक बन पायें। हम सब यह संकल्प ले कि नियमित रूप से योगाभ्यास करें और अन्य सभी को भी योग करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल श्री रमेन डेका एवं समस्त अतिथियों ने कृषि महाविद्यालय परिसर में सिंदुर के पौधों का वृक्षारोपण किया। रायपुर कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया।