अवैध रेत भंडारण पर राजस्व और माइनिंग टीम की ने की कार्रवाई

रायपुर/ कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार अवैध रेत भंडारण पर राजस्व और माइनिंग टीम की संयुक्त कार्रवाई। टीम ने आरंग ब्लॉक के उप तहसील समोदा से 600 घन मीटर तथा ग्राम कुटेला से 3900 घन मीटर रेत जब्त की। इस दौरान आरंग तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।