नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन संबर्धन परिषद का पुनीत श्रीवास्तव को अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्रीवास्तव मंगलवार, 17 जून को रायपुर पहुंचेंगे। यह नियुक्ति परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी द्वारा की गई है।
यह प्रदेश परिषद केंद्र के कार्यकरत नेचर वैलफेयर विभाग की एजेंसी है, जो केंद्र सरकार की पर्यावरण और वानिकी नीतियों और कार्यक्रमों की योजना, प्रचार एवं समन्यवय की देख रेख करती है। पुनीत श्रीवास्तव एक कर्त्तव्य निष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता है जो पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत रहे हैं।
पुनीत श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन संबर्धन परिषद को अध्यक्ष नियुक्त
