असम के मंत्री ने दिवंगत कारोबारी के परिजनों से भेंट कर व्यक्त की शोक संवेदना

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए असम सरकार के मंत्री श्री रूपेश गोवाला एवं संयुक्त सचिव श्रीमती आयुषी जैन (आईएएस) ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी वरिष्ठ कारोबारी स्वर्गीय दिनेश मिरानिया के परिजनों से भेंट की और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर असम सरकार की ओर से दिवंगत श्री मिरानिया के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मंत्री श्री गोवाला ने शोक पत्र सौंपते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और कहा कि दुख की इस घड़ी में असम सरकार उनके साथ खड़ी है।

इस दौरान राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।