नई दिल्ली। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। पिछले कई दिनों खबरें चल रही थी कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कह दिया है कि वह लाल गेंद के प्रारूप में आगे नहीं खेलना चाहते हैं। हालांकि, ये भी खबर थी कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने उनसे अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। लेकिन किंग कोहली ने अपना फैसला नहीं बदला और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये टेस्ट प्रारूप में अलविदा कह दिया।
कोहली के नाम टेस्ट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और वह अपने करियर में कई और उपलब्धियां भी हासिल कर सकते थे। कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेते तो टेस्ट में कई उपलब्धियां अपने नाम कर सकते थे। कोहली टेस्ट में 10000 रन पूरे करने के करीब थे, लेकिन यह उपलब्धि तक पहुंचने से पहले ही उन्होंने ये प्रारूप छोड़ने का फैसला किया।
टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बनने का था मौका
कोहली के पास टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका था। कोहली ने टेस्ट में 9230 रन बना लिए थे और वह इस प्रारूप में 10000 रन पूरे करने से 770 रन दूर थे। कोहली इस प्रारूप में 10000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन सकते थे। इतना ही नहीं वह गावस्कर को पीछे छोड़कर भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन सकते थे। गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 10122 रन बनाए हैं, यानी कोहली 893 रन बनाते ही इस मामले में गावस्कर को पीछे छोड़ देते।
कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास; ‘विराट’ पारी पर लगा विराम
