अटल इन्नोवेशन रैंकिंग में एनआईटी रायपुर को बैंड ए में दिया गया स्थान

रायपुर/ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर को  शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा जारी की गई अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इन्नोवेशन के बैंड A (11-25 रैंक) में स्थान दिया गया है। इसके साथ एन.आई. टी ने छत्तीसगढ़ के केंद्र पोषित संस्थानों में प्रथम स्थान अर्जित किया। वहीं पूर्व ज़ोन के शीर्ष पांच संस्थानों में अपनी जगह बनाई। इसके अलावा देश की 31 एनआईटी में  एनआईटी रायपुर शीर्ष 10 में शामिल रहा।
इस वर्ष भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा अटल रैंकिंग समारोह वर्चुअली आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘ निशंक ‘ एवं श्री संजय शामराव धोत्रे उपस्थित रहे। मुख्य रूप से शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को व्यवस्थित रूप से रैंक करने के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नवाचार संबंधित संकेतकों के आधार पर अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इन्नोवेशन अचीवमेंट्स (ए.आर.आई.आई.ए) जारी की जाती है।
यह रैंकिंग मुख्य रूप से 6 प्रमुख मापदंडों पर ध्यान केंद्रित कर तैयार की गई है। जिनमें आईपीआर, नवाचार, स्टार्ट-अप और उद्यमिता पर कार्यक्रम और गतिविधियां ; इन्क्यूबेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर और  सुविधाएं ; नवाचार एवं  गतिविधियों को बढ़ावा देने और समर्थन करने पर वार्षिक बजट खर्च ; नवाचार, आईपीआर और उद्यमिता विकास पर पाठ्यक्रम ; बौद्धिक संपदा (आईपी), प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और व्यावसायीकरण आदि शामिल हैं।

Leave a Reply