नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
रायपुर। रायपुर पश्चिम के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज मीडिया सिटी में विकास कार्य के लिए विधायक निधि से 25 लाख देने की घोषणा की। वहीं महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शिवालय परिसर में नया ओपन जिम लगाने की बात कही। कार्यक्रम में मीडिया सिटी के वरिष्ठ पत्रकार व पार्षदगण उपस्थित थे । मीडिया सिटी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत ने किया। इस भवन का शिलान्यास भी श्री मूणत ने ही किया था । उन्होंने कहा कि मीडिया सिटी मेरा परिवार है, यहाँ जब भी मेरे सहयोग की ज़रूरत पड़ेगी, मैं साथ खड़ा रहूँगा। उन्होंने मीडिया सिटी के अध्यक्ष श्री प्रेम पाठक द्वारा सामुदायिक भवन का विस्तार करते हुए प्रथम तल पर 3 कमरे बनाने की माँग करने पर 25 लाख रुपए देने की घोषणा की, जिसमें 5 लाख रुपए शिवालय मंदिर के फाल सीलिंग एवं रंग रोंगन के लिए दिए । वहीं 5 लाख रुपए मंदिर परिसर स्थित गार्डन में पेवर टाइल्ज़ हेतु 5 लाख रुपए और सामुदायिक भवन में कमरों के निर्माण और पेवर टाइल्ज़ हेतु 15 लाख देने की घोषणा की। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि हमने बनाया है-हम ही सवारेंगे। मीडिया सिटी की बसाहट व यहां के रहवासियों की तारीफ करते हुए उन्होने हर संभव सहयोग की बात कही। उन्होने रायपुर शहर को स्वच्छ, सुन्दर, विकसित करने के कार्यों में मीडिया परिवार के सदस्यों से सहयोग मांगा। नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर ने भी लोकार्पण अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री राजेश मूणत के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मीडिया सिटी के सदस्यों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया । कार्यक्रम में मीडिया सिटी के सदस्य श्री भोला राम सिन्हा को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति राज्य अलंकरण पुरस्कार पाने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड नम्बर 2 के पार्षद श्री भगतराम हरवंश, मीडिया सिटी के अध्यक्ष श्री प्रेम पाठक, रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, मीडिया सिटी के रहवासी रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री बृजेश चौबे, वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री संजय शुक्ला, सुशील अग्रवाल, दान सिंह देवांगन,संजीव वर्मा, चन्दन साहू, भोलाराम सिन्हा,कृष्णा गोस्वामी अजित परमार, विजय मिश्रा, कौशल तिवारी, समीर दीवान,दीपक पांडे,सुश्री शगुप्ता सीरीन, वरिष्ठ छायाकार श्री संतोष साहू, मीडिया सिटी परिवार के सदस्यगण नगर निगम जोन 8 कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन उपस्थित थे।