उप मुख्यमंत्री अरुण साव हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन और एम्स रायपुर के रक्तदान शिविर में हुए शामिल

*किसी लैब में कृत्रिम रूप से खून नहीं बनाया जा सकता, इसलिए रक्तदान करना अत्यंत आवश्यक : उप मुख्यमंत्री अरुण साव*

*रक्तदान करना पुण्य का काम, आपका एक छोटा सा प्रयास किसी की जान बचा सकती है : डिप्टी सीएम अरुण साव*

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को एम्स परिसर में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एवं एम्स रायपुर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदाता साथियों का हौसला बढ़ाया। और सभी को रक्तदान का प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री साव शिविर में कहा कि, यह शिविर मानव सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने लोगों को स्वप्रेरणा से आगे आना चाहिए। यह पुण्य का काम है। आपका एक छोटा सा प्रयास किसी की जान बचा सकती है।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, नर सेवा ही नारायण सेवा है। कृत्रिम रूप से खून बनाया नहीं जा सकता है। इसलिए ब्लड बैंक में दान की गई खून को जरूरतमंद लोगों को मिलता है। उन्होंने कहा कि, एम्स में भीड़ लगातार बढ़ रही है। दुरुस्त गांव से शहर आने वाले लोगों से परिचित नहीं होते हैं। उन्हें खून के लिए भटकना पड़ता हैं। रक्तदान करने से एम्स परिसर में भी ऐसे जरूरतमंदों को खून मिलती है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, पहले रक्तदान को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां थी। जो समय के साथ खत्म हो गई। स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में खून दे सकते हैं। रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा जी, श्री अंकित अग्रवाल जी, श्री मनोज गोयल जी, श्रीमती एकता मलिक जी, श्रीमती बबीता अग्रवाल जी, श्री विन्नी सलूजा जी, रेणु राजगुरू जी, श्री रमेश गोयल जी, सभी पदाधिकारी एवं एम्स की टीम उपस्थित रहे।