बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ  मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सली ढेर

बीजापुर। बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के इंद्रावती क्षेत्र के तहत जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी, स्पेशल टास्क फोर्स-एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक पदार्थ और माओवादी सामग्रियां बरामद की गई हैं।

आठ माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण 

उधर, दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर आठ नक्सलियों ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से दो नक्सलियों पर पचास-पचास हजार रूपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों पर अपने-अपने क्षेत्र में सड़क काटने और बैनर-पोस्टर लगाने की घटना में शामिल रहने का आरोप है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत पचास-पचास हजार रूपये की सहायता राशि के साथ राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।