केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे

रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल पांच अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आयोजित बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री आज देर शाम रायपुर पहुंचेंगे। श्री शाह कल सुबह दंतेवाड़ा जाएंगे, जहां मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे।
अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों के कमांडरों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय गृहमंत्री रायपुर लौटकर विभागीय समीक्षा बैठक लेकर वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा करेंगे और भावी रणनीति के लिए मार्गदर्शन देंगे।