एसोसिएशन ऑफ़ द वी क्लब ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट  की एरिया कॉन्फ्रेंस मनेंद्रगढ में कल 29 मार्च को

0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

मनेंद्रगढ़। राष्ट्रीय सेवाभावी संस्था एसोसिएशन ऑफ़ द वी क्लब ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323- G-3 के एरिया 1 की एरिया कॉन्फ्रेंस मनेंद्रगढ़ के होटल हसदेव इन में दिनांक 29 मार्च को आयोजित है उपरोक्त जानकारी देते हुए एरिया ऑफिसर पम्मी अरोड़ा ने बताया की इस कार्यक्रम में एरिया वन के अंतर्गत आने वाले 9 क्लबो अंबिकापुर ग्रेटर स्टार, सूरजपुर केयर, अंबिकापुर महामाया, बैकुंठपुर उड़ान, चर्चा संकल्प ,चिरमिरी पहल, कोतमा निस्वार्थ, पेंड्रा लक्ष्य ,,मनेंद्रगढ़ समर्पण के सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल होंगे तथा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया डिस्ट्रिक्ट चार्टर फाउंडर प्रेसिडेंट अनीता अग्रवाल भिलाई ,डिस्ट्रिक्ट चीफ एडवाइजर अंशु गोयल सूरजपुर ,डिस्ट्रिक्ट प्रशासनिक सचिव अलका फरमानिया पेंड्रा ,डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष अमरजीत कथूर अंबिकापुर ,कोर कमेटी की आशा राणा , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल , वरिष्ठ सदस्य इंदिरा सेंगर, फाउंडर मेंबर नीलम राय एरिया सचिव किरण गोयंका एवं डिस्ट्रिक्ट के अन्य पदाधिकारी नवरत्न , माइक्रो कैबिनेट ,चेयरपर्सन एवं सभी क्लबो के पीएसटी एवं सदस्य भी विशिष्ट तौर पर उपस्थित रहेंगे 2024 – 25 के वर्ष भर के किए गए सेवा एवं प्रशासनिक गतिविधियों का मूल्यांकन करके अवार्ड, स्मृति चिन्ह द्वारा सभी क्लब के सदस्यों को एरिया ऑफिसर पम्मी अरोड़ा द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा यह संपूर्ण आयोजन डिस्ट्रिक्ट के प्रोटोकॉल के अनुसार ही होंगे।