नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन संपन्न

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत रायपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का प्रथम सम्मिलन सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेड क्रॉस सभाकक्ष में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत रायपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नवीन कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री संदीप यदु और अन्य सदस्यों ने शपथ ग्रहण के बाद कार्यभार ग्रहण किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण श्री टंकराम वर्मा थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में विधायक श्री अनुज शर्मा, श्री इन्द्र कुमार साहू, श्री गुरू खुशवंत साहेब और विधायक श्री मोतीलाल साहू उपस्थित रहे।

मंत्री श्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाती हैं, और इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी त्रि स्तरीय पंचायत के कंधों पर है। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अंतिम छोर तक पहुंचकर जनकल्याण के कार्य करें ताकि जनता उन्हें हमेशा याद रखे, भले ही वे पद पर न हों।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार विश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।