रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन-सीजीएमएससी के रिएजेंट खरीदी घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा-ईओडब्ल्यू ने पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। उन पर छह सौ साठ करोड़ रुपये के रिएजेंट और मेडिकल उपकरणों की खरीद में घोटाला करने का आरोप है। ईओडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तार अधिकारियों में कॉरपोरेशन के दो महाप्रबंधक और स्वास्थ्य विभाग के एक उपनिदेशक भी शामिल हैं। गिरफ्तार सभी अधिकारियों को आज सुबह ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू ने इस मामले में सप्लायर मोक्षित कारपोर्रेंशन के ायरेक्टर शशांक शुक्ला को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।