मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 11 बजे संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को “विकसित छत्तीसगढ़” की परिकल्पना और राज्य के विकास को लेकर तैयार रोडमैप की विस्तृत जानकारी देंगे।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय राज्य में चल रही बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं, सुशासन के प्रयासों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति व विकास से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। साथ ही, वे केंद्र सरकार की सहायता से छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास, कृषि क्षेत्र के उन्नयन और रोजगार सृजन को गति देने के मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री साय प्रधानमंत्री के समक्ष बस्तर क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, नई निवेश योजनाओं और केंद्र-राज्य साझेदारी को मजबूत करने के विषय पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री को प्रस्तुत की जाएगी।