मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली पहुंचेंगे, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से संभावित मुलाकात

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम 4:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। उनके प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात संभावित है, हालांकि बैठक का समय और कार्यक्रम अभी अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है।

बैठक में बस्तर विकास के मास्टर प्लान, नक्सल उन्मूलन की रणनीति, बुनियादी ढांचे के विस्तार और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को उनके 30 मार्च के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों से भी अवगत कराएंगे।