एमसीबी जिला होली मिलन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल हुए शामिल

0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिला होली मिलन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जासवाल ने भी जमकर होली खेला। होली मिलन में बीजेपी जिलाध्यक्ष चंपादेवी पावले भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। श्याम बिहारी जायसवाल के साथ बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने भी होली मिलन समारोह में शिरकत किया। रंग, गुलाल और संगीत का दौर में होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो शाम 4 बजे चली। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली के गीतों से माहौल और भी खुशनुमा हो गया।इसके अलावा हास्य और व्यंग्य का दौर भी चला।इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल काफी खुश नजर आए।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। सभी को होली की शुभकामनाएं। कार्यक्रम में रतनपुर सहित आसपास के कई जिलों के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की सभी ने रंग गुलाल उड़ाकर होली का खुशियां मनाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चिरमिरी,नगर निगम के अध्यक्ष राम नरेश रायऔर उनकी टीम नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव पूर्व पार्षद,सरजू यादव नगर पालिका उपाध्यक्ष,धर्मेंद्र पटवा विनीत जायसवाल राम धुन जायसवाल,भाजपा नेता रामचरित द्विवेदी राहुल सिंह अंकुर जैन और काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता ग्रामीण और जिले के लोग उपस्थित रहे ।