समय को लेकर पाबंद बनें सफाईकर्मी : अश्वनी शर्मा

*अलसुबह फील्ड में उतरे नपा अध्यक्ष, नगर में स्वच्छता पर जोर*

*दो सफाईकर्मियों को हटाया, तत्काल दूसरों की नियुक्ति*

भाटापारा। भाटापारा नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सोमवार अलसुबह ही फील्ड में उतर गए और शहर की स्वच्छता का जायजा लिया। इस दरम्यान समय पर अपने निर्धारित स्थल पर मौजूद नहीं रहने वाले दो सफाईकर्मी को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनके स्थान पर अन्य को जिम्मेदारी सौंपी गई। नपा अध्यक्ष ने सुबह 7 बजे से सफाईकर्मियों की बैठक भी आहूत की और स्पष्ट निर्देश दिया कि सफाईकर्मी समय के पाबंद बनें। उन्होंने नगर की स्वच्छता पर जोर देते हुए काम में कोताही करने वालों पर कार्रवाई की बात कही।

गौरतलब है पर नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण के पश्चात अश्वनी शर्मा की नियमित सक्रियता देखी जा रही है। नगर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के विजन को काम कर रहे शर्मा सोमवार 10 मार्च की अलसुबह ही शहर के अनेक इलाकों में स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेने निकले। शहर भ्रमण के बाद सुबह 7 बजे नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने सफाईकर्मियों के साथ बैठक की। नपा अध्यक्ष शर्मा ने सीधे निर्देश देने के बजाय पहले सफाईकर्मियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान सफाईकर्मियों ने बताया कि शहर में कुछ लोग व्यक्तिगत कार्य करने के लिए बाध्य करते हैं तो कई क्षेत्रों में लोगों द्वारा नालियों में भी अतिक्रमण जैसी वजहों से समुचित सफाई कार्य में दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ता है। इस पर नपा अध्यक्ष ने किसी भी तरह से व्यक्तिगत कार्य नहीं करने और क्षेत्र में उनके कार्य को बाधित करने वाले व्यक्ति के संबंध में सीधे सूचित करने को कहा। दूसरी ओर समय पर अपने क्षेत्रों में सफाई के लिए नहीं पहुंचने वाले सफाईकर्मियों पर नाराज़गी जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री शर्मा ने नगर निगम परिषद के अंतर्गत कार्य करने वाले सफाईकर्मियों समेत सभी को समय का पाबंद बनने के लिए कहा।

*संत रविदास वार्ड में पहुंचकर जनता से की चर्चा:
भाटापारा नगर पालिका के संत रविदास वार्ड में राज्य गठन के बाद पहली बार भाजपा जीतकर आयी है। अब तक इस वार्ड से कांग्रेस ही जीत दर्ज करती रही है। नगर पालिका में कांग्रेस समर्थित सरकार होने के बाद भी संत रविदास वार्ड में वर्षों से सफाई व्यवस्था बदहाल है। यहां चारों ओर गंदगी का आलम रहा है और कचरे का अंबार है। नालियां बजबजा रही हैं, लेकिन न जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया न नगर पालिका परिषद के अधिकारियों का ध्यान रहा। ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष शर्मा ने संत रविदास वार्ड पहुंचकर पहले पूरे वार्ड का भ्रमण किया, फिर वार्डवासियों से उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं पर चर्चा की। नपा अध्यक्ष शर्मा ने जल्द संत रविदास वार्ड में स्वच्छता व्यवस्था बहाल करने के साथ ही वार्डवासियों के सहयोग से वार्ड का कायाकल्प का वायदा किया।

*मोती गार्डन में नहीं मिले सफाईकर्मी, हटाया :
नगर की स्वच्छता व्यवस्था को देखने निकले नपा अध्यक्ष सुबह नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने स्थित मोती गार्डन भी पहुंचे। मोती गार्डन में नियमित रूप से सफाई के लिए दो सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। नपा अध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान दोनों सफाईकर्मी नदारत मिले, जिस पर नाराज़गी जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएमओ को दोनों सफाईकर्मी को तत्काल हटाने और उनकी जगह अन्य को नियुक्त करने निर्देशित किया।