पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भिलाई-दुर्ग में 6 ठिकानों पर रेड, बिल्डर, ज्वेलर्स ईडी के निशाने पर

0 भूपेश समर्थक एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 14 ठिकानों पर छापे की कार्यवाही चल रही है। बताया जा रहा है कि, छापा शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग पर पड़ा है। साथ ही यह कार्रवाई कोल लेवी और महादेव सट्टा ऐप से भी जुड़ी हो सकती है। इसके अलावा भिलाई दुर्ग में भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ईडी की कार्रवाई चल रही है।

बंगले में खड़ी गाड़ियों की भी तलाशी

ईडी की टीम के द्वारा पदुम नगर भिलाई तीन स्थित भूपेश बघेल के निवास पर खड़ी उनकी गाड़ियों की भी तलाशी ली। गाड़ी के अंदर रखे गए एक-एक कागजात एवं सामानों का भी अवलोकन किया गया। प्रत्येक वाहन के डिग्गी की भी तलाशी ली गई। जिसका जमकर विरोध वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा था। ईडी के अधिकारियों से मीडिया एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पूछा गया कि क्या तलाश किया जा रहा है ?

पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास

इस छापे के बाद भूपेश बघेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भूपेश बघेल के कार्यालय से एक पोस्ट किया गया है कि, जिसमें उल्लेखित किया गया है कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो ED के मेहमानों ने पूर्व सीएम के घर पर दबिश दी है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।

भाजपा के इशारे पर ईडी की कार्यवाही- शुक्ला

भाजपा के इशारे पर ईडी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी पहुंची। यह आरोप कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान में लगाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे विनोद वर्मा ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी भूपेश बघेल को चुप करना चाहती है। वह जमीन पर न उतरे किसी तरह की राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ना लेवे इसे ध्यान में रखते हुए षडयंत्र पूर्वक  कार्रवाई की जा रही है। जिस तरह से भूपेश बघेल विधानसभा में सक्रिय हैं और अभी पंजाब प्रभारी बनाए जाने के बाद से राष्ट्रीय महासचिव का जिस प्रकार से पंजाब के चंडीगढ़ एवं अमृतसर में स्वागत हुआ है उसके कारण भाजपा हिल गई है, इसलिए 7 साल पहले उन्हें अभियुक्त बनाया गया था। परंतु अदालत ने सारे मामले खारिज कर दिए हैं। भूपेश बघेल किस तरह से बड़ा हो सकते हैं यह बात भाजपा को हजम नहीं हो रही है। इस कारण से षडयंत्र पूर्वक ED के माध्यम से यह कार्रवाई की जा रही है।

घर के बाहर समर्थकों की भीड़, कार्रवाई का विरोध

भिलाई – 3 पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। ये सभी ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक प्रदेश के गृहमंत्री सवालों से घिरे हुए हैं, विधानसभा में सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए भूपेश बघेल के खिलाफ ED का दुरुपयोग कर रहे हैं।