रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया गांव के पास काफी तेज गति से जा रही कार क्रमांक सीजी-04 एनओ 5063 के चालक की ओर का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर विपरित दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये और कार में सवार सभी 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। इस दर्दनाक घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों ने तुरंत मंदिर हसौद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया गया है।
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत
