आवास एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने 10 अप्रैल से फ्लाई ऐश डंपिंग करने वाली गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाने की घोषणा की

रायपुर। कांग्रेस विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने आज सदन में एक ध्यानाकर्षण के माध्यम से विकासखंड अकलतरा की ग्राम पंचायत कल्याणपुर में जल स्त्रोतों एवं तालाबों के राखड़ से पाटने का मामला उठाया।

राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत कल्याणपुर में जल स्त्रोतों एवं तालाबों के राखड़ से पाटा गया। अपने जबाब में आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने कहा ग्राम पंचायत कल्याणपुर के विरुद्ध विभागीय जांच इस मामले में प्रक्रियाधीन है।
आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने आज सदन में घोषणा की, कि अप्रैल 10 से फ्लाई ऐश डंपिंग करने वाली गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा और उसके बाद फ्लाई ऐश का डंपिंग किया जायेगा। फ्लाई ऐश डंपिंग करनेवाले जगह का जियो-टैगिंग किया जायेगा।