श्रीनगर। अमरनाथ श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा की तारीखों की घोषणा कर दी है जिसके अनुसार इस साल यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू की जाएगी। जो 9 अगस्त तक चलेगी। इसके साथ ही इस बार सरकार और प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर खास इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो।
दरअसल, पिछले साल की तरह इस साल भी अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रजिस्ट्रेशन होगा।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकेगा। वहीं श्रद्धालुओं के ठहरने और खाने की व्यवस्था के लिए कई लंगर लगाए जाएंगे। हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध होगी, जिससे वरिष्ठ नागरिकों और बीमार श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
बता दें कि, 38 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा दो रास्तों से होती है। एक रास्ता अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग का है जबकि दूसरा रास्ता गांदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल से होते हुए है।
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से, 9 अगस्त तक चलेगी
