शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से भाटापारा विधानसभा में करोड़ों की लागत से होंगे विकास कार्य; बजट में मिला लगभग 52 करोड़ 44 लाख 22 हजार के विकास कार्यों की स्वीकृति

*प्रदेश के सभी वर्गो के कल्याण व छत्तीसगढ़ के समग्र विकास हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है: शिवरतन शर्मा

भाटापारा। पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से छत्तीसगढ़ वर्ष 2025-26 के बजट में भाटापारा विधानसभा में विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई.
विदित हो कि छत्तीसगढ़ का 2025-2026 का बजट 03 मार्च को विधानसभा में वित्तमंत्री ओ पी चौधरी के द्वारा प्रस्तुत किया गया..जिसमे भाटापारा विधानसभा में कोलिहा – मोटीयारिडीह मार्ग खोरसी नाला पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण 03 करोड़ 24 लाख 26 हजार एवं देवरीडीह – कोलिहा मार्ग बंजारी नाला पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण 06 करोड़ 48 लाख 96 हजार लागत से निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई है.
साथ ही मोपका – धनेली मार्ग 20 किलोमीटर मजबूतीकरण कार्य के लिए 10 करोड़, करही बाजार पुलिस चौकी से रामपुर ( शिवनाथ नदी पुल तक) 04.5 किलोमीटर चौड़ीकारण व मजबूतीकरण कार्य के लिए 04 करोड़ 50 लाख, गुर्रा से जोगीद्वीप मार्ग निर्माण के लिए 02 करोड़, सिमगा शहर में एकमुस्त सुधार कार्य 05.90 किलोमीटर के लिए 16 करोड़ 47 लाख, ग्राम लिमतरा में एकमुश्त सुधार कार्य 01.50 किलोमीटर के लिए 03 करोड़ 74 लाख, कबीर धर्मनगरी दामाखेड़ा में सभा स्थल पहुच मार्ग 01 किलोमीटर ( राष्ट्रीय राजमार्ग 130 से केनाल के सर्विस रोड पर सड़क निर्माण कार्य) 02 करोड, कबीर धर्मनगरी दामाखेड़ा मार्ग 02 किलोमीटर सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 03 करोड़, पी.जी. महाविद्यालय भाटापारा बाउंड्रीवाल निर्माण 01 करोड़ की राशि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है.
उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने दूरभाष द्वारा बजट के विषय मे चर्चा करते हुए कहा कि “हमने बनाया है-हम ही सवारेंगे” छत्तीसगढ़ राज्य 2025-26 का यह बजट प्रगतिशील छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है, जिसमें कृषि, शिक्षा, ऊर्जा, अधोसंरचना, स्वास्थ्य सेवा, सुधार, सुशासन एवं संकल्पों को पूरा करने का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने तय किया है। प्रदेश के सभी वर्गो के कल्याण व छत्तीसगढ़ के समग्र विकास हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है.शिवरतन शर्मा ने भाटापारा विधानसभा में मिली स्वीकृति पर कहा की भाटापारा में जितने भी कार्य हुए है सभी भारतीय जानता पार्टी की सरकार में हुए है, भाटापारा क्षेत्र का निरंतर विकास हो और उसके लिए मै कृतसंकल्पति हु।
उक्त स्वीकृति के लिए शिवरतन शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, लोक निर्माण मंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित पूरे सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है..
क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी सभी विकास कार्यो की स्वीकृति से प्रसन्नता है सभी ने उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की सक्रियता और क्षेत्र के प्रति उनकी विकास परक सोच के प्रति उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है…