प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी पर बिफरे विपक्षी कांग्रेस विधायकों  सदन में हंगामा, पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार 

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी पर बिफरे विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने शुक्रवार को सदन के पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया. नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और अन्य कांग्रेस विधायकों ने प्रश्न काल शुरू होते ही दीपक बैज के घर रेकी कराने का मुद्दा सदन में उठाया था. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सदन में हंगामा करने लगे। विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सदन की कारवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। सदन की कारवाही फिर जब शुरू हुई तो कांग्रेस विधायकों ने वेल में घुसकर नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी विधायकों को सदन की कारवाही से स्वतः निलंबित कर दिए । बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के विधायकों का निलंबन समाप्त कर दिया । लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. हमारे नेताओं को डराने, षड्यंत्र के तहत फंसाने का काम किया जा रहा है. सदन की पूरे दिन की कार्यवाही का हम बहिष्कार करते हैं.

सदन से बाहर निकलकर गांधी प्रतिमा के बाहर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी विधायकों को मनाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप पहुंचे, लेकिन बात बनी नहीं.