पाटन। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर में शिव मंदिर प्रबंधन समिति एवम समस्त कॉलोनी वासियों के सहयोग से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक एवम महाआरती का आयोजन आज 26 फरवरी को किया गया है । उक्त जानकारी देते हुए शिवमन्दिर प्रबंधन समिति के मीडिया प्रभारी ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि आचार्य पंडित धर्मेंद्र शर्मा जी के द्वारा रुद्राभिषेक एवम महाआरती का कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा , मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती निशा अरुण सोनी विराजित होंगे, महाआरती के पश्चात महाभण्डारा का आयोजन रखा गया है । शाम को शिवपार्क कॉलोनी की महिलाओं एवम पुरुषों द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा । इस वर्ष भगवान भोलेनाथ को महाकाल के रूप में श्रृंगार किया जा रहा है जो आकर्षण का केंद्र रहेगा । शिव मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दुबे , मोरध्वज साहू , ललित कुमार बिजौरा , प्रवीण चंद्राकर , विजय देवांगन , विनोद देशमुख , विजेंद्र चंद्राकर , महेंद्र बंजारे , राजकिशोर भट्ट , पुरुषोत्तम पाल , नरेंद्र विश्वकर्मा , मनोज शर्मा , अभय सैनी , प्रमोद वर्मा , देवनारायण चंद्राकर , गिरधर साहू , पी.पी.सिंह , लक्ष्य देवांगन सहित समिति के सदस्यों ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने कॉलोनी वासियों से आग्रह किया है ।
महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर में रुद्राभिषेक एवम महाभण्डारा का आयोजन
