पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सपरिवार गृह ग्राम बगिया में किया मतदान

बगिया,(जशपुर)। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृहग्राम बगिया  के प्राथमिक शाला मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान किया। सीएम साय अपनी मां जसमनी देवी, धर्मपत्नी कौशल्या साय और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कतार में खड़े होकर लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन किया।

मतदान के बाद मुख्यमंत्री ने आम जनता से भी बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र में बने सेल्फी जोन में परिवार के साथ फोटो खिंचवाकर लोकतंत्र के इस महापर्व को यादगार बनाया।

मतदान केंद्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, पुरुष और दिव्यांग मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महायज्ञ में भाग लेकर अपने अधिकार और कर्तव्य का पालन कर रहे हैं।