*11 हजार 430 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं*
रायपुर/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 हेतु 17 फरवरी को प्रथम चरण एवं 20 फरवरी को द्वितीय चरण का मतदान एवं परिणाम की घोषणा की जा चुकी है। कल 23 फरवरी को तृतीय एवं अंतिम चरण का मतदान राज्य के 50 विकासखण्डों में होगा। पूरे राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2 हजार 973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11 हजार 671 एवं वार्ड (पंच) के 1 लाख 60 हजार 161 सहित कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न हो रहा है। जिसमें 78 लाख 20 हजार 202 पुरूष मतदाता, 79 लाख 92 हजार 184 महिला मतदाता एवं 194 अन्य मतदाता सहित कुल 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 में शामिल है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पंच पदों के 68 और सरपंच पद के 01 स्थान के लिये सभी नामनिर्देशन पत्र खारिज हो गये है। पंच पद के 74 हजार 310, सरपंच पद के 448, जनपद पंचायत सदस्य के 41 और जिला पंचायत सदस्य के 01 पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इस प्रकार प्रदेश के समस्त जिलो के कुल पंच पद के 85 हजार 188, सरपंच पद के 11 हजार 181, जनपद पंचायत सदस्य के 2 हजार 932 और जिला पंचायत सदस्य के 432 स्थानों पर सविरोध तीन चरणों में निर्वाचन हो रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कल 23 फरवरी को तृतीय चरण में 30 हजार 990 पंच, 3 हजार 802 सरपंच, 1 हजार 122 जनपद सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्य के पदो के लिए मतदान किया जायेगा। पंच पद के 76 हजार 199, सरपंच पद के 17 हजार 191, जनपद सदस्य के 4 हजार 659 और जिला पंचायत सदस्य के 839 अभ्यर्थी तृतीय चरण में निर्वाचन लड़ रहें है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान हेतु 11 हजार 430 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। तृतीय चरण में 26 लाख 37 हजार 306 पुरूष, 26 लाख 91 हजार महिला एवं 65 अन्य सहित कुल 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता मतदान करेंगें।