महाशिवरात्रि पर निकलेगी विशाल शोभा यात्रा, 111 जोड़े करेंगे रुद्राभिषेक

भाटापारा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में विशाल शोभा यात्रा ( शिव बारात ) व 111 जोड़ों के द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन रुद्राभिषेक की रूपरेखा बनाने व तैयारी के संदर्भ में जय भोले कांवरिया संघ की बैठक श्याम स्नेह एजेंसी में संपन्न हुई जिसमे तय किया गया कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर संध्या 5 बजे महासती मंदिर से भगवान शिव की विशाल शोभा यात्रा निकलेगी जो गोविंद चौक, रामसप्ताह चौक,आजाद चौक, जयस्तंभ चौक,फौवारा चौक होते हुए नगर पालिका स्थित महाकाल मंदिर तक जायेगी जहां भगवान शंकर की महाआरती कर ठंडाई का प्रसाद वितरण किया जाएगा तदुप्रांत रात्रि 8 बजे से पुरानी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मंडी रोड स्थित मंगल भवन में पंडित जितेंद्र तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में 111 जोड़ों द्वारा भगवान शंकर का पार्थिव शिवलिंग पूजन रुद्राभिषेक किया जाएगा ।
विदित हो की जय भोले कांवरिया संघ द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर प्रतिवर्ष जो शोभायात्रा निकाली जाती है उसमे शामिल होने नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी शिवभक्त आते है जिनका नगर की धार्मिक,सामाजिक,व्यापारिक व राजनीतिक संस्थाओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया जाता है । पार्थिव शिवलिंग पूजन रुद्राभिषेक में बैठने वाले जोड़ों के लिए पूजा की समस्त सामग्री की व्यवस्था संघ के द्वारा निशुल्क की जाती है इस वर्ष रुद्राभिषेक में बैठने के लिए जोड़ों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।
उक्त आयोजन को लेकर शिवभक्तों में विशेष उत्साह दिख रहा है आयोजन समिति भी सभी तैयारियों को पूर्ण रूप देने में सक्रिय है ।
सम्पूर्ण आयोजन को लेकर हुई बैठक में प्रमुख रूप से संघ के वरिष्ठ सदस्य विपिन अग्रवाल, बृज किशोर अग्रवाल,मुकेश बालानी,गोपाल पुरोहित,दीपक मल,रामजी जोशी,रवि गुप्ता,प्रकाश शर्मा,धनंजय गुप्ता, विनय ठाकुर,मोनू मल दिनेश सचदेव,नंदन शर्मा सहित भागवत कथा वाचक पंडित हरगोपाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे ।