पाटन। दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड की ग्राम पंचायत देमार में हुए चुनाव में मोहित विश्वकर्मा ने सरपंच पद पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमल वर्मा को 17 मतों से हराया है। मोहित विश्वकर्मा ने जीत के बाद गांव में मां शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना कर आभार व्यक्त किया। मोहित विश्वकर्मा ने ग्रामवासियों का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि वह ग्रामवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। मोहित विश्वकर्मा की जीत पर ग्रामवासियों में भारी उत्साह है।
मोहित वर्मा की जीत पर आशीष वर्मा, अजय सिंगौर, विजय सिंगौर, वीरेंद्र बंछोर, दुर्गेश पाटिल, दिलेश्वर पाटिल, दौलत पेडरिया, श्रद्धा विश्वकर्मा सहित ग्रामवासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।