पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बनाए गए, मिला पंजाब का प्रभार 

नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया है। उन्हें पंजाब का प्रभार दिया गया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की चर्चा पहले से ही चल रही थी, क्योंकि बघेल पार्टी के कद्दावर ओबीसी नेता माने जाते हैं. बघेल आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनकी जिम्मेदारी तय हुई है.  माना जा रहा है कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी वर्ग को साधने के लिए बघेल को यह जिम्मेदारी दी है।