रायपुर के अनुपम नगर में हुई 60 लाख रुपये की डकैती मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार; डकैती का मुख्य सरगना रिश्तेदार ही निकला

रायपुर। रायपुर पुलिस ने अनुपम नगर में हुई 60 लाख रुपये की डकैती मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। देर रात रायपुर पुलिस ने दुर्ग और राजनांदगांव से आरोपियों को पकड़कर रायपुर लेकर आई। डकैती का मुख्य सरगना वेल्लू परिवार का रिश्तेदार निकला है, जिसने सुपारी देकर डकैती करवाई थी। 11 फरवरी को नकाबपोश डकैतों ने मिलिट्री ड्रेस पहनकर मनोहर वेल्लू के घर में घुसकर 60 लाख रुपये और जेवरात लूटे।

डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर हथियार के दम पर डकैती की। पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि डकैतों में एक महिला भी शामिल थी, जिसने घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया था।

डकैती के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल से सबूत एकत्र किए। आईजी अमरेश मिश्रा ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने देर रात डकैतों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और सुबह 6 बजे रायपुर पहुंची। आईजी मिश्रा दोपहर 3 बजे मीडिया को पूरे मामले का खुलासा करेंगे।