मतदान के बीच राजधानी में दिन दहाड़े 60 लाख की डकैती, मिलिट्री ड्रेस में घर के अंदर घुसे डकैत

रायपुर। राजधानी रायपुर में मतदान के दौरान एक बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है. शहर के बीचों बीच दिन दहाड़े एक घर में मिलिट्री ड्रेस में आरोपी घुसे और डकैतों ने परिवार वालों को हथियार के दम पर बंधक बनाकर 60 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए हैं. बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताया है. इस घटना से इलाके में हडक़ंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं पुलिस शहर में नाकेबंदी कर जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, खम्हारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई है. पीडि़त वनोहरण वेणु ने बताया कि अपनी जमीन बेचकर 60 लाख रुपये नगद रकम घर पर रखे थे. इसी बीच चार डकैत मिलिट्री का ड्रेस पहनकर घर में जबरदस्ती घुस आए और परिवार के लोगों को बंधक बना लिया और पिस्टल कनपट्टी पर टिका दी. घर में रखे 60 लाख रुपये रकम की डकैती कर फरार हो गए.

डकैतों ने घर में मौजूद सदस्यों में से दो महिलाओं और एक पुरुष को पहले बंधक बनाया फिर उन्हें बांधकर उनकी निशानदेही पर लूट की घटना को अंजाम दिया. एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल बताया कि डकैती की सूचना मिली है. पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. डॉग स्कॉड की टीम पहुंच गई है. शहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है. बस स्टैंड पर रेलवे स्टेशन पर मुखबिर सक्रिय कर दिए गए हैं.
कुछ दिनों पहले ही खरीदा घर

पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि उक्त परिवार ने अपनी एक पुश्तैनी जमीन को बेचकर अनुपम नगर इलाके में ही एक घर भी खरीदा है. जिस घर में डकैती हुई है वो घर किराये का बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में ये भी पता चला है कि पैसे घर के दीवान के अंदर रखे हुए थे. डकैती के बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वार्ड की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल से सबूत एकत्र किए.

5 डकैतों में एक महिला भी

पुलिस की पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि 5 डकैतों में 1 महिला डकैत भी शामिल थी. उक्त महिला डकैत ने ही घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला को बेहोशी का इंजेक्शन भी लगाया, जिसके बाद वो बेहोश हो गई. पुलिस को घर के अंदर से बेहोशी के इंजेक्शन का निडिल भी मिला है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में 4 डकैत ही उतरते हुए नजर आ रहे है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि पीली रंग की साड़ी में एक महिला भी मौजूद थी जो संभवत: थोड़ी देर बाद कार से उतरी. हालांकि कुल डकैत कितने थे इसको लेकर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई पुष्टी नहीं की है.