रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कल यानी 11 फरवरी को मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। इस साल मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से होगा। प्रदेश के 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पलिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा. परिणाम 15 फरवरी को आएंगे. मतदान दल भी अपने-अपनी ड्यूटी केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. नक्सली वाले इलाकों में सुरक्षा बलों पर मतदान संपन्न कराने की चुनौती होगी. प्रदेश में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटिंग लिए 18 फोटोयुक्त दस्तावेजों को मान्य किया है। पात्र मतदाता कोई भी एक आईडी दिखाकर वोट डाल सकेगा। राज्य में कुल 192 नगरीय निकाय हैं. इनमें से 19 निकाय पर चुनाव नहीं हो रहे हैं, क्योंकि यहां अगले साल यानी 2026 को चुनाव होंगे. इनमें से 4 नगर निगम, 5 नगरपालिका परिषद और 10 नगर पंचायत हैं.
पेंशन दस्तावेज भी आईडी में
मतदाता परिचय पत्र, बैंक/डाकघर पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य या केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय द्वारा जारी किया आइडेंटिटी कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, केंद्रीय अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, बार काउंसिल द्वारा जारी परिचय पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड, महाविद्यालय द्वारा जारी छात्र पहचान पत्र, शस्त्र लायसेंस, राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता पहचान पर्ची।