सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सली

रायपुर/छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सेना और सुरक्षाबलों के जवान ऑपरेशन चला रहे हैं. इसमें आये दिन नक्सलवादियों का खात्मा किया जा रहा है. जब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को पकड़ने की कोशिश की तब उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में 4 नक्सली ढेर हो गए. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
गौरतलब है कि ये मुठभेड़ जिले के जगरगुंडा के जंगलों में हुई. यहां नकस्ली गतिविधि की सूचना के बाद सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और डीआरजी की ज्वाइंट टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था.
भारी मात्रा में बरामद हुआ विस्फोटक

जिस मात्रा में नक्सलियों के पास से विस्फोटक बरामद हुआ है उससे लगता है कि वे किसी बड़े हमले कि फिराक में थे. जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से चार नक्सलियों के शव, एक 303 रायफल, देशी बंदूक और विस्फोटक सामग्री बरामद की. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Leave a Reply