बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भाई-भाभी सैफ-करीना को दूसरी बार पैरेंट्स बनने की बधाई दी है। इसके लिए सोहा ने एक मजेदार पोस्ट लिखी है और भाई को एक नया नाम भी दिया है। आपको बता दें कि करीना कपूर खान-सैफ अली खान दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं, इसकी जानकारी उन्होनें खुद दी है। सैफ अली खान को टैग करते हुए सोहा उन्हें ‘क्वॉडफादर’ बुलाती हैं। वहीं, करीना कपूर खान को टैग करते हुए सोहा लिखती हैं कि मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं। बधाइयां, करीना तुम सेफ रहो और हेल्दी रहो। और खुश रहो जैसे रहती हो। इससे पहले सैफ ने फैन्स को करीना की प्रेग्नेंसी की खबर कन्फर्म करते हुए कहा था कि परिवार में एक सदस्य जुड़ने वाला है, हम दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। आप सभी चाहने वालों का शुक्रिया, प्यार और सपोर्ट। इससे पहले एक चैट शो में करीना कपूर खान ने बताया था कि सैफ और वह परिवार को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। दो साल के बाद दोनों दूसरे बेबी की प्लानिंग करेंगे। तैमूर संग जब करीना प्रेग्नेंट थीं तो सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज़ काफी वायरल होती थीं। हालांकि, फिल्म में कोई रोल नहीं किया लेकिन प्रेग्नेंसी में करीना ने काम करना नहीं छोड़ा। रैंप वॉक से लेकर फोटोशूट्स में करीना ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया।
सोहा ने करीना-सैफ को दूसरे बेबी के लिए दी बधाई-जानें क्या कहा
