देमार पंचायत में सरपंच पद के लिए मोहित विश्वकर्मा ने भरा नामांकन, रैली भी निकली

पाटन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत देमार ग्राम पंचायत से मोहित विश्वकर्मा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। ग्राम देमार निवासी मोहित युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सहित सभी वर्गों में अच्छा खासा लोकप्रिय है। चुनाव में उन्हें इसका लाभ भी मिल सकता है।

नामांकन के दौरान रैली भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली में बीरेंद्र बंछोर, छबिराम यादव, रेखराम साहू, चेलाराम बांदे, ओंकार बघेल, कपिल यादव, दिलेश्वर पाटिल, ऋतुराज जोशी, सालिक साहू, दुर्गेश पाटिल, योगेंद्र, कोमल यादव, विक्रम ठाकुर, किशन ठाकुर, भूषण कोसरे, भुवनेश्वर बांदे, योमन ठाकुर, दिलेश्वर बांदे, श्रद्धा सुमन विश्वकर्मा, कुलदीप ठाकुर, हरबंस सिंह, अनिल देशलहरे, देवनाथ यादव, ऋषि बांदे, अतुल देशलहरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गौरतलब है कि कल 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 6 फरवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। 20 फरवरी को मतदान होगा और उसे दिन मतगणना भी होगी।