रायपुर। आयकर अन्वेषण के 150 सदस्यीय दस्ते ने बुधवार के तड़के शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति के रायपुर सहित दिगर राज्यों में कार्यरत कार्यालयों, शो रुम और अन्य प्रतिष्ठानों में दबिश दी है। फिलहाल यहां पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है और इस उद्योगपति द्वारा कितने कर अपवंचन किया गया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
बताया जाता हैं कि इस उद्योग घराने पर काफी दिनों से आयकर विभाग की नजरें टिकी हुई थी और निरंतर कर अपवंचन की शिकायत प्राप्त होने पर यह कार्रवाई की गई है। आयकर अन्वेषण विंग की टीम ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के साथ ही मप्र, महाराष्ट्र, उड़ीसा समेत तेलंगाना के 150 अधिकारियों के साथ रायपुर, गोंदिया, काकीनाडा समेत कुल 22 ठिकानों पर दबिश दी। उद्योगपति के रायपुर राजीव नगर स्थित निवास, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, कमीशन एजेंट्स के ऑफिस संचालित है। इसके साथ रिंगरोड स्थित जगुआर कार का शोरूम समेत भनपुरी स्थित राइस मिल में भी दबिश दी गई है और जांच चल रही है। आयकर अन्वेषण विंग ने इसके अलावा मोवा सड्डू रोड पर स्थित राइस मिल के यहां भी दबिश दी और उनके अनुपम नगर स्थित घर में जांच चल रही है और अब तक किसी तरह के सीजर की जानकारी नहीं मिली है। जांच पूरी हो जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि देर शाम आयकर अन्वेषण विंग की टीम इसका खुलासा करेगी।