0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़। 26 जनवरी 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के सभी शैक्षणिक एवं अर्ध शैक्षणिक संस्थानों, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, अनुविभागीय कार्यालय ,तहसील कार्यालय, विभिन्न शासकीय ,अर्ध शासकीय कार्यालय ,पत्रकार संघ समाजसेवी संस्थाओं, द्वारा बड़े ही धूमधाम से ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसी तारतम्य में शहर के “हास्य योग केंद्र” मनेंद्रगढ़ में 76 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हास्य योग के राष्ट्रीय सम्मानित जसवीर सिंह कालरा ने ध्वजारोहण किया एवं उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर यशवीर सिंह कालरा ने अपने उद्बोधन पर लोगों से अपील करते हुए कहा है हम सबको आपस में भाईचारा बढ़ाते हुए ,सर्वधर्म ,समभाव लाते हुये, राष्ट्र प्रेम की भावना लाने हेतु दृढ़ प्रतिज्ञ होना होगा ,साथ ही हमें जीवन में हास्य योग को अपनाकर सदैव स्वस्थ रहने की उपस्थित जनों को प्रेरणा दी । इस अवसर पर समिति के सदस्यों एवं बच्चों द्वारा विभिन्न हास्ययोग के प्रेरणादायी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । ध्वजारोहण के अवसर पर हास्य योग के अध्यक्ष जसवीर सिंह कालरा, सचिव डॉ, राजपति त्रिपाठी ,राजेंद्र गुप्ता, कमल यादव सत्य प्रकाश वर्मा, किशनअग्रवाल, शुभांकर चक्रवर्ती तथा श्रीमती नीलम कालरा जवाहरलाल जैन, तपन दत्ता, प्रदीप ताम्रकार ,प्रभात वर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, हित काफी संख्या में महिला, पुरुष ,बच्चे उपस्थित रहे।