बलौदाबाजार/ भाटापारा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य का नाम निर्देशन (नामांकन) की तैयारी जिला पंचायत कार्यालय बलौदाबाजार में की गई है। इसके लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में आवश्यक तैयारी की जा चुकी है। जनपद पंचायतों के सदस्य का नामांकन संबंधित जनपद पंचायत में और पंच -सरपंच का नामांकन सेक्टरवार स्थानों में होगा।
*त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन*: नाम निर्देशन का प्रारंभ 27 जनवरी से किया जाएगा। 27 जनवरी को ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सीटों के आरक्षण के संबंध में और मतदान केंद्रों की सूची की
सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। रिटर्निग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रदाय किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3फ़रवरी 2025 निर्धारित किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर 4 फ़रवरी 2025 को निर्धारित है। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 फ़रवरी 2025 को निर्धारित है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत प्रथम चरण में जनपद पंचायत भाटापारा,सिमगा, द्वितीय चरण में कसडोल एवं तृतीय चरण में बलौदाबाजार एवं पलारी शामिल है। बलौदाबाजार – भाटापारा में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या कुल 18 एवं जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या कुल 125 है। कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 519, कुल वार्डाे की सख्या 6828, कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1398 है।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य की कुल संख्या 25, ग्राम पंचायतों की संख्या 106, कुल वार्डो की संख्या 1478, मतदान केन्द्रों की संख्या 277 है। जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य की कुल संख्या 25, ग्राम पंचायतों की संख्या 102, कुल वार्डो की संख्या 1389, मतदान केन्द्रों की संख्या 275 है।जनपद पंचायत भाटापारा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य की कुल संख्या 25, ग्राम पंचायतों की संख्या 91, कुल वार्डो की संख्या 1092, मतदान केन्द्रों की संख्या 227 है।जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य की कुल संख्या 25, ग्राम पंचायतों की संख्या 104 है। जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य की कुल संख्या 25, ग्राम पंचायतों की संख्या 116, कुल वार्डो की संख्या 1389, मतदान केन्द्रों की संख्या 326 है। जिला पंचायत सदस्य हेतु 4 हजार रूपए, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 2 हजार रूपए, सरपंच हेतु 1 हजार रूपए तथा पंच हेतु 50 रूपए निर्वाचन लडऩे हेतु अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि निर्धारित की गई है परन्तु जहां कोई अभ्यर्थी महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य है वहां विहित धनराशि का केवल आधा भाग निक्षेप राशि जमा करना होगा।