रायपुर/ प्रदेश में कोरोना की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। रात 8.30 बजे तक कोरोना के मरीज का आंकड़ा आज 313 पहुंच चुका था। प्रदेश में अब आंकड़ा 13 हजार के करीब पहुंच गया है, वहीं मौत का आंकड़ा 100 के पार कर गया है। आज प्रदेश में 5 मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 104 पहुंच गया।
प्रदेश में कुल संक्रमित 12938 हो गये हैं, वहीं कुल एक्टिव केस अब 3595 हो गये हैं, जबकि आज 222 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। जिलों के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रायपुर में आज कुल 73 मरीज आये हैं, वहीं दुर्ग से 47, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोंडगांव से 15, दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर से 11, जांजगीर से 11, बेमेतरा से 11, कोरबा से 9, बलौदाबाजार से 8, बस्तर से 7, सुकमा से 7, महासमुंद से 5, सूरजपुर से 5, बीजापुर से 5 मरीज मिले हैं।
मृतकों की बात करें तो रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती राजनांदगांव के 52 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। वहीं रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती दुर्ग सिकोला बस्ती के 59 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
वहीं रायपुर के तिल्दा के रहने वाले 34 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गयी। वो रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। वहीं रायपुर के संतोषीनगर के 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
वो रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराये गये थे। वहीं राजनांदगांव के 18 वर्षीय युवक की भी कोरोना से मौत हो गयी। वो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी।
जवान, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित 23 संक्रमित मिले
भिलाई, जिला दुर्ग में आज प्राप्त रिपोर्ट में 23 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट पाटन की महिला स्वास्थ्य कर्मी एवं एक अमलेश्वर बटालियन का जवान शामिल है।
दयाल दास बघेल कोरोना पॉजिटिव
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमएचओ सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनका 8 अगस्त को सैम्पल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट आज मिली है, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं. दयाल दास बघेल ने बताया कहा कि फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं है, फिर भी टेस्ट कराया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली है. अब आगे स्वास्थ्य विभाग के अनुसार काम किया जाएगा. परिवार में किसी अन्य का भी टेस्ट नहीं किया गया है. सैम्पल सिर्फ मैंने दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
देश में कोरोना संक्रमण के 53601 नये मामले
नयी दिल्ली 11 अगस्त (वा)। देश में कोरोना की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 53 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22.68 लाख के पार हो गयी वहीं रोगमुक्त होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इस दौरान 47 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 53,601 लोग संक्रमित हुए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 22,68,676 हो गयी है। इस दौरान राहत की बात यह रही कि 47,746 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 15,83,490 हो गयी है। इसी अवधि में 871 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,257 हो गयी।