भाटापारा। भाटापारा नगर पालिका में बुधवार को लोकार्पण कार्यक्रम में हुए कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के मध्य हुए मारपीट के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को थाने के सामने भाजपा के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना दिया। धरना विधायक इंद्र साव और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में दिया गया। बाद में पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। विधायक इंद्र साव ने कहा की प्रशासन ने 2 दिन का समय मांगा है कार्यवाही करने के लिए उसके बाद ही धरना समाप्त किया गया है इस संबंध में एक ज्ञापन भी सोपा गया है। बता दे बुधवार को नगर पालिका में करोड़ो की लागत से खरीदे गए वाहनों का लोकार्पण कार्यक्रम था जिसमे पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा लोकार्पण करने व स्थानीय विधायक इंद्र साव तथा कांग्रेस पार्षद अध्यक्ष को आमंत्रण नही देने से नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध दर्ज करा रहे थे।इस दौरान बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हुए बात मार पीट तक पहुच गई।जिस पर एफआईआर दर्ज कराने कांग्रेस कार्यकर्ता शहर थाने पहुचे।लेकिन एफआईआर न कर पुलिस ने आवेदन पर जांच की बात कही ।जिस पर गुरुवार को जिला कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यालय के सामने सभा का आयोजन कर रैली के माध्यम से कांग्रेसी शहर थाने पहुचे जहा पुलिस के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बेरिकेटिंक की गई।जिसके सामने कांग्रेस विधायक सहित तमाम नेता कार्यकर्ता एफआईआर नही होने पर धरने पर बैठे रहे। अंत मे अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया और जल्द कार्यवाही के अश्वांसन के बाद धरना समाप्त किया गया।
कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट: कांग्रेस ने भाजपा कार्यकताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर दिया धरना
