बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार हैदराबाद से गिरफ्तार 

रायपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार को एसआईटी की टीम ने बीती रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार सुरेश चंद्रकार को एसआईटी की टीम ने बीती रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर आज बीजापुर लाएगी। गौरतलब है कि एसआईटी की टीम ने इस हत्याकांड में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।