भाटापारा। बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में भाटापारा-लिमतरा मार्ग के लिए दोनों ओर सर्विस मार्ग की स्वीकृति उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के प्रयासों से लगभग 08 करोड़ की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदान कर दी है। यह सफलता शिवरतन शर्मा के पूर्व में किए गए प्रयासों एवं कुछ दिन पहले दिल्ली प्रवास पर पुनः किये गए प्रयासों का परिणाम है। शिवरतन शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर भाटापारा-लिमतरा मार्ग के दोनों ओर राष्ट्रीय राजमार्ग से सर्विस रोड बनाकर जोड़ने का आग्रह किया था।
शिवरतन शर्मा ने उक्त स्वीकृति पर दुरभाष चर्चा में बताया कि दोनों ओर इस सर्विस रोड़ के निर्माण से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। इससे आवागमन सुगम होगा, समय की बचत होगी साथ ही क्षेत्र के औद्योगिक और व्यवसायिक विकास में सहायता मिलेगी।
शिवरतन शर्मा ने इस महत्वपूर्ण सौग़ात के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देकर सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तबसे अब तक भाटापारा विधानसभा को इस डबल इंजन की सरकार से मेरे आग्रह को स्वीकर करते हुए लगातार केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा करोड़ो के विकास कार्यो की हर क्षेत्र में स्वीकृति मिल रही है।
उक्त स्वीकृति के लिए राकेश तिवारी, सुनील यदु, आशिष जायसवाल, मानिन्दर गुम्बर, योगेश अंनत,मोहन बांधे, सतीश साहू, कुंजराम कोशले, आशीष पुरोहित, अंकित बाजपेयी,प्रवेश मिश्रा, गोपाल देवांगन, अजित निषाद, संजय शुक्ला, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने शिवरतन शर्मा के द्वारा करवाये जा रहे विकासपरक कार्यो के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिवरतन शर्मा के प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग में सर्विस रोड बनाने की मिली स्वीकृति, 8 करोड़ रुपए मंजूर
