बालोद में भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत, 6 घायल

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आज भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं, 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें  मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव ले जाया गया जहां से  उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार  जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम गुरेदा के कुम्भकार परिवार से लगभग 14 लोग जाइलो नामक एक चार पहिया वाहन से डौंडी में नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां से वे वापस लौट रहे थे, इस दौरान दल्लीराजहरा से डौंडी जाने वाली मुख्य मार्ग में चोरा पड़ाव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और कुम्भकार परिवार से भरा चारपहिया वाहन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 1 व्यक्ति की राजनांदगांव में इलाज के दौरान मौत हुई। वहीं, 6 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव से रायपुर रेफर किया गया है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में जान गंवाने वालो में सकून बाई 56 वर्ष कबीरधाम, जिग्नेश कुम्भकार 7 वर्ष गुरेदा, इमला बाई 65 वर्ष गुरेदा, दुरपत प्रजापति 30 वर्ष गुरेदा, सुमित्रा कुम्भकार 50 वर्ष और मनीषा कुम्भकार 35 वर्ष दोनों महासमुंद जिले के रहने वाले हैं। वहीं, एक इलाज के दौरान बालोद जिले के अर्जुन्दा के युवराज साहू नामक व्यक्ति की मौत हुई है।