0 रविवार को मैच का आखिरी दिन
रायपुर। कर्नाटक के शिमोगा में खेले जा रहे अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी तीन दिवसीय क्रिकेट मैच में छत्तीसगढ़ ने हिमाचल के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। खेल के दूसरे दिन आदित्य वर्मा और रुद्र शुक्ला की शतकीय पारी की बदौलत छत्तीसगढ़ ने सात विकेट के नुकसान पर 388 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है। मैच में छत्तीसगढ़ की ओर से आदित्य वर्मा ने शानदार 100 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं, आदित्य शुक्ला ने भी शतक बनाए। इसके पूर्व हिमाचल को 87 रन पर समेटकर इस मैच में छत्तीसगढ़ ने 301 रनों की अजेय बढ़त हासिल कर ली। मैच में हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर और दो गेंदों पर मात्र 87 रन बनाए। इसमें जयदीप डोगरा ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से श्रेयस अग्रवाल और वेदांत जैन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने 119 ओवर में सात विकेट पर 388 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसमें सलामी बल्लेबाज आदित्य वर्मा ने जहां शतक जड़ा वही ऑलराउंडर रूद्र शुक्ला ने भी 100 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान मोरे ने 50, आदित्य गुहा ने 45 और आर्यन सिंह ने 30 रनों का योगदान दिया। हिमाचल की ओर से वरुण सिंह, किशन कुमार और ओम महादेव ने दो-दो विकेट हासिल किए। शनिवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल ने बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए थे। वहीं, रविवार को खेल के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ को जीत के लिए 10 विकेट की दरकार है।