शिवरतन शर्मा ने भाटापारा के पत्रकारों और विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ देखी “द साबरमती रिपोर्ट”

0 अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है: शिवरतन शर्मा
भाटापारा। छत्तीसगढ़ भाजपा के उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों एवं क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बहुचर्चित फ़िल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ नगर के सिटी सेंटर मॉल में देखी। फिल्म देखने के बाद शिवरतन शर्मा ने कहा कि मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए हैं उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि फिल्म की टीम ने सत्य उजाकर करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। फिल्म के माध्यम से वास्तविक सच को एक बड़े रूप में देश के सामने लाने का प्रयास किया गया है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को छत्तीसगढ़ में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या नैरेटिव का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।
यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है। उक्त अवसर पर चारो मंडलो के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं सहित नगर के पत्रकारगण उपस्थित रहे।