रायपुर। आज सुबह 7 बजे से ही रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 266 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है । सुबह 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान दर्ज हुवा है । इस उपचुनाव में सभी मतदाता उत्साहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं । बूढ़े-बुजुर्ग, युवा एवं महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह के साथ कर रहे है । रायपुर जिला प्रशासन के द्वारा मतदान केन्द्रों पर मतदातायों के लिए बैठने एवं व्हील-चेयर की व्यवस्था की गयी है बुधवार 7 बजे सुबह से ही रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 266 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है ।
रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा में कुल 2,71,169 पंजीकृत मतदाता, जिनमें 1,33,800 पुरुष, 1,37,317 महिलाएं और 52 तीसरे लिंग शामिल हैं । मतदान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित है ।
दस मतदान केंद्रों को “संगवारी” केंद्रों के रूप में महिला कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है , जबकि पांच “आदर्श” मतदान केंद्रों की देखरेख युवाओं द्वारा की जा रही है । इसके अतिरिक्त, एक मतदान केंद्र पर पूरी तरह से दिव्यांग (विशेष रूप से सक्षम) कर्मी तैनात है ।
इस उप-चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के बीच है । कुल तीस प्रत्यासी इस उपचुनाव में मैदान में हैं । स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष उपचुनाव कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
रायपुर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) उमा शंकर बंदे ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा हिया .
227 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव स्क्रीनिंग की जा रही है ।
उप निर्वाचन के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें 253 सामान्य व 13 सहायक बूथ बनाए गए हैं। इनमें 10 पिंक बूथ और 5 युवा और 1 दिव्यांग बूथ शामिल है। मतदान के लिए ईवीएम मशीन में बीयू 532, सीयू 266 व वीवीपीएटी 266 शामिल हैं, वहीं रिजर्व में बीयू 182, सीयू 112 व वीवीपीएटी 146 है।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव: 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान
